मऊ, दिसम्बर 27 -- घोसी, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली अंतर्गत सुल्तानपुर क्षेत्र के असना नहर पुलिया के पास गुरुवार की देर रात करीब पौने 12 बजे चेकिंग के दौरान कोतवाली पुलिस ने चोरी की मोटरसाईिकल के साथ तीन अंतर्जनपदीय शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को मुकदमा पंजीकृत कर तीनों को जेल भेज दिया। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक प्रमेन्द्र कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ गुरुवार की देर रात करीब 12 बजे कोतवाली अंतर्गत सुल्तानपुर क्षेत्र के असना नहर पुलिया पर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक बाईक पर तीन युवक सवार होकर आते दिखे, जिन्हें पुलिसकर्मियों ने रुकने का इशारा किया तो वह वाहन मोड़कर भागने लगे। जिन्हें पुलिस टीम ने पीछा कर पकड़ लिया। पुलिस की पूछताछ में तीनों ने अपना नाम क्रमश: रोहित कुमार भारती न...