औरंगाबाद, दिसम्बर 25 -- दाउदनगर थाना क्षेत्र के सिपहां लॉक के पास से पुलिस ने चोरी की एक मोटरसाइकिल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान भगवान बिगहा निवासी निर्दोष कुमार के रूप में की गई है। पुलिस के अनुसार सिपहां लॉक के पास संदिग्ध स्थिति में युवक को मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा गया। जांच के दौरान मोटरसाइकिल चोरी की होने की पुष्टि हुई, जिसके बाद उसे हिरासत में लिया गया। दाउदनगर थाना की ओर से गिरफ्तार युवक के विरुद्ध अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...