पूर्णिया, जनवरी 10 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस संबंध में जलालगढ़ थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि संध्या गश्ती के दौरान पुलिस टीम ने एक संदिग्ध मोटरसाइकिल को रोककर जांच की। जांच के क्रम में मोटरसाइकिल चोरी की पाई गई, जिसके बाद उस पर सवार दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान 25 वर्षीय कृष्णकांत कुमार पिता नागेंद्र साह निवासी बिजुलिया तथा 29 वर्षीय राजकुमार (उम्र 29 वर्ष) पिता अंतलाल साह निवासी मटियारी थाना रानीगंज जिला अररिया के रूप में की गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि मोटरसाइकिल कहां से चोरी की गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...