जहानाबाद, जनवरी 14 -- छापेमारी में कांड में वांछित व वारंटी समेत चार गिरफ्तार जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। पुलिस प्रशासन के द्वारा चलाए जा रहे छापामारी अभियान के तहत चार आरोपितों की गिरफ्तारी की गई जिसमें दो पूर्व से दर्ज मामले के वांछित हैं। एक को शराब के मामले में पकड़ा गया है। बुधवार को नगर थाने की पुलिस द्वारा एक वारंटी की गिरफ्तारी की गई है। खबर के अनुसार मंगलवार की रात नगर थाने की पुलिस को सूचना मिली थी कि स्टेशन के समीप लावारिश हालत में एक बाइक खड़ी है। काफी देर से उसे कोई नहीं ले जा रहा है। सूचना के आलोक में पुलिस वहां गयी। तहकीकत की लेकिन कोई भी उसका मालिक नहीं आया। इसके बाद बाइक को जब्त कर थाना लाया गया। अनुसंधान के क्रम में पुलिस को पता चला कि यह बाइक चोरी की है। बरामद बाइक थाने में रखा गया है। खनन विभाग के द्वारा की जा रही छापेमारी ...