दुमका, जनवरी 15 -- दुमका, प्रतिनिधि। दुमका के ओपी दिग्घी थाना की पुलिस ने बाइक चोरी के इरादे से घूम रहे दो युवकों को चोरी की बाइक के साथ मंगलवार की देर शाम धर दबोचा। दोनों जिस बाइक पर सवार थे, उसे 25 दिसंबर को ग्रीन चिली नाम के एक लाइन होटल के पास से चुराया था। गिरफ्तार करीमुल शेख साहिबगंज के दाहु टोला जामनगर और अनसुर आलम मध्य नारायणपुर मजहर टोला, नारैनपुर थाना राजमहल, साहिबगंज जिला का रहने वाला है। करीमुल पहले भी वाहन चोरी में जेल जा चुका है। मंगलवार को एसपी पीतांबर सिंह खेरवार को सूचना मिली कि नगर, मुफस्सिल और ओपी क्षेत्र में चार लोग चोरी की बाइक से चोरी करने के इरादे से घूम रहे हैं। सभी एसपी कॉलेज से फूलो झानो चौक की ओर जा रहे हैं। एसपी के निर्देश पर फूलो झानो चौक में वाहन जांच शुरू की गई। इसी क्रम में नकटी के एक बाइक में सवार दो लोगों...