गया, जनवरी 14 -- बहेरा थाना की पुलिस ने बुधवार को वाहन चेकिंग के दौरान थाना गेट के समीप चोरी की बाइक के साथ तीन युवकों को पकड़ा। पुलिस गिरफ्त में आए युवकों में बाराचट्टी थाना क्षेत्र के मुसहेना गांव के गुलशाद, छोड़ाबंद गांव के सोहराब आलम और औरंगाबाद जिला के मदनपुर थाना क्षेत्र के लालटेनगंज गांव निवासी अनिल पासवान बताया गया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष रवि रंजन कुमार ने बताया कि वाहन जांच के दौरान झारखंड की ओर से आ रहे एक बाइक की जांच की गई, जांच में बाइक सवार युवकों से बाइक के कागजात मांगी गई, परंतु वे लोग बाइक की कोई कागजात नहीं दिखा सका, बाद में बाइक सत्यापन में पैशन प्रो. बाइक चोरी की निकली। जो झारखंड राज्य के जमुई जिला के चकाई थाना में बाइक चोरी सबंधित मामला दर्ज है। संबंधित मामले में गिरफ्तार युवकों पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की आवश्यक का...