कटिहार, अक्टूबर 13 -- कटिहार, एक संवाददाता मुफस्सिल थाना क्षेत्र के केएमसीएच परिसर से चोरी गई बाइक के साथ एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला ने बताया कि गिरफ़्तार आरोपी की पहचान सहायक थाना क्षेत्र के ललियाही निवासी अनुराग कुमार उर्फ सन्नी के रूप में किया गया। गिरफ़्तार आरोपी को मेडिकल जांच कराने के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। वहीं चोरी गई बाइक के साथ गिरफ्तार आरोपी का कहना है कि उन्होंने किसी से इस बाइक को खरीदी थी। उन्हें पता नहीं था कि बाइक चोरी का है या फिर जिस व्यक्ति द्वारा बाइक बेचा गया था, उसकी बाइक भी। बहरहाल असली बाइक चोर तक पहुंचने का प्रयास पुलिस ने तेज कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...