रुद्रपुर, जुलाई 7 -- खटीमा, संवाददाता। खटीमा पुलिस ने चोरी की दो बाइक और एक स्कूटी के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। कुछ समय से खटीमा में बाइक चोरी की घटनाएं हो रही थीं। इसका पता लगाने के लिए कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी ने एक टीम गठित की थी। कोतवाल ने बताया कि रविवार को पुलिस ने तीन आरोपियों सत्यपाल उर्फ सत्ता निवासी गांगी गिधौर, प्रकाश निवासी बाईस पुल, अजय निवासी सिसईया को यूपी सीमा से लगे हल्दी अंडरपास से गिरफ्तार किया। इनके पास से चोरी की दो बाइक और एक स्कूटी बरामद की गई। सत्यपाल का आपराधिक इतिहास है। आरोपी के खिलाफ सितारगंज और खटीमा कोतवाली में पहले से मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाल के अलावा एसएसआई ललित मोहन रावत, ललित बिष्ट, पंकज सिंह मह...