पूर्णिया, अगस्त 29 -- रूपौली, एक संवाददाता। चोरी की तीन मवेशी को रूपौली पुलिस ने बरामद करते हुए दो युवक को गिरफ्तार किया। बताया गया कि आझोकोपा गांव के कंचन मंडल का दो भैंस और एक भैंस का बच्चा बासा पर से चोरी कर ले जा रहे दो युवक को रूपौली गांव के समीप ग्रामीणों ने शक के आधार पर पकड़ा और पूछताछ की। सूचना मिलते ही पुलिस उक्त स्थल पर पहुंच मामले की छानबीन करते हुए जहां तीन मवेशी को बरामद किया वही दोनों युवकों को गिरफ्तार किया। रूपौली थाना के एसआई मुकेश कुमार ने बताया कि आझोकोपा गांव के मो० जुनैद और धोबगिद्दा गांव के सौरभ कुमार कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...