काशीपुर, जनवरी 23 -- काशीपुर। काशीपुर कोतवाली पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान चोरी की तीन बाइकों के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने युवक की निशानदेही पर दो अन्य चोरी की बाइकें भी बरामद की। शुक्रवार को पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान मानपुर रोड स्थित नौगजा कब्रिस्तान के पास एक बिना नंबर की बाइक को पकड़ा। पूछताछ में चैसिस नंबर मिलान करने वह चोरी की बाइक निकली। पुलिस पूछताछ में युवक ने अपना नाम साहिल निवासी ग्राम बाबरखेड़ा हाल काली बस्ती मोहल्ला अल्ली खां बताया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने एक खंडहर से चोरी की दो और बाइकें बरामद कर ली। कुल तीन चोरी की बाइकें बरामद हुई। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...