चंदौली, सितम्बर 11 -- नौगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। चकरघट्टा थाना क्षेत्र के बरहवा पुल देउरा माइनर के समीप बीते मंगलवार की देर रात पुलिस ने दबिश देकर के पांच शातिर चोरों को पकड़ा। इनके पास से चोरी की चार बाइक बरामद हुई। पुलिस के अनुसार आरोपी जगह- जगह से बाइक चोरी की बेचने जा रहे थे। इनकी तलाश काफी दिनों से की जा रही थी। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्जकर जेल भेज दिया। प्रभारी थानाध्यक्ष बीरेंद्र कुमार ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बीते मंगलवार की रात गश्त के दौरान सूचना मिली कि बरहवा पुल देउरा माइनर के समीप चोरी की बाइक के साथ कुछ लोग खड़े है। वह चोरी की बाइक बेचने के फिराक में है। इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर घेराबंदी कर सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। इनके पास से चोरी की चार बाइक बराम...