प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 14 -- पट्टी, हिन्दुस्तान संवाद। पट्टी थाने की पुलिस ने बाइक की चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से चोरी की चार बाइक बरामद हुई है। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिए चोरी की बाइक खरीदने वाले एक कबाड़ी की तलाश कर रही है। पट्टी कोतवाली क्षेत्र के बीबीपुर नहर पुलिया चांदा रोड पर पुलिस टीम वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिरकी सूचना पर पुलिस ने राकेश कुमार गौड़ व आर्यन निषाद निवासी ग्राम वाजिदपुर तथा असफाक अहमद निवासी ग्राम नोही को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि एक बाइक बदलापुर के मिरतासपुर गांव से शादी समारोह से चोरी कर लिया था। जबकि दूसरी बाइक बेदूपारा थाना लम्भुआ तथा तीसरी हनुमानगंज थाना कोतवाली देहात से और चौथी बाइक चांदा...