मधेपुरा, सितम्बर 4 -- मुरलीगंज, निज प्रतिनिधिथाना क्षेत्र के रघुनाथपुर वार्ड 11 भेलाही गांव में तीन माह पूर्व हुई चोरी की घटना का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है। पीड़ित परिवार आज तक चोरी की घटना से उबर नहीं पाए हैं। चोरी की घटना का जल्द खुलासा कर चोरों की गिरफ्तारी का पुलिसिया दवा हवा में नजर आ रहा है। घटना को लेकर पीड़ित परिवार ने अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कराया था। मालूम हो कि एक जून की रात अज्ञात चोरों ने एक बंद घर का ताला तोड़कर दस लाख से अधिक के जेवरात की चोरी की थी। भेलाही निवासी बालकृष्ण यादव के पुत्र संजय यादव और ललन यादव के बंद घर को निशाना बनाकर भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने कहा कि विभिन्न बिन्दुओं पर छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...