सीतामढ़ी, जनवरी 13 -- नानपुर। नानपुर और बोखड़ा थाना क्षेत्र में चोरी की विभिन्न घटनाओं में शामिल दो चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। साथ ही पकड़े गए चोरों के पास से पुलिस ने बड़ी मात्रा में चोरी किए गए सामान भी बरामद किया है। दोनों चोर की पहचान नानपुर थाना क्षेत्र के कौड़िया रायपुर निवासी सुरेश राउत के पुत्र विश्वास कुमार मुनका और पृथ्वी राज चौधरी के पुत्र प्रिंस राज चौधरी के रूप में की गयी। इससे पूछताछ के बाद सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इसकी जानकारी सोमवार को नानपुर थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में एडिशनल एसपी सुनीता कुमारी ने दी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2025 और 2026 में नानपुर और बोखड़ा में चोरी की एक दर्जन से अधिक घटनाएं हुई। पुलिस के लिए यह काफी चुनौतीपूर्ण टास्क था। वर्ष 2026 के पहले सप्ताह में इन लोगों ने नानपुर...