गाज़ियाबाद, दिसम्बर 24 -- कार की टक्कर लगने से बुजुर्ग की हुई थी मौत नोएडा सेक्टर-58 थानाक्षेत्र से चोरी हुई थी कार ट्रांस हिंडन, संवाददाता। लिंक रोड थाना पुलिस ने दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल को नोएडा से चोरी कार के साथ गिरफ्तार किया। चोरी की कार चलाते हुए हेड कांस्टेबल ने 14 दिसंबर को बुजुर्ग को टक्कर मार दी थी। हादसे में उनकी मौत हो गई थी। जांच में पुलिस ने वाहन और चालक की पहचान की तो खुलासा हुआ। हेड कांस्टेबल तीन साल से चोरी की कार चला रहा था। सूर्य नगर में रहने वाले रजत सैनी के पिता जयप्रकाश सैनी 14 दिसंबर की सुबह टहलने के लिए घर से निकले थे। घर से कुछ दूरी पर एक तेज रफ्तार कार ने उनके पिता को टक्कर मार दी। 21 दिसंबर को इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई। रजत सैनी की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी ...