गोपालगंज, सितम्बर 6 -- एक अन्य कार सवार यूपी का तस्कर भी शराब के साथ धराया दोनों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत दर्ज की गई प्राथमिकी कुचायकोट,एक संवाददाता। बलथरी चेकपोस्ट पर शुक्रवार की रात वाहन जांच के दौरान पुलिस ने एक चोरी की कार से 304 लीटर अवैध शराब बरामद की गई। इस दौरान पुलिस ने हरियाणा के एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तस्कर की पहचान हरियाणा के फरीदाबाद जिले के पचपन थाना अंतर्गत गोछी गांव निवासी राहुल कुमार के रूप में की गई है। पुलिस ने बताया कि संदेह के आधार पर वाहन को रोका गया और तलाशी के दौरान शराब बरामद हुई। वाहन से संबंधित कागजात की मांग की गई, लेकिन चालक किसी तरह का दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। फिलहाल पुलिस ने शराब और कार को जब्त कर लिया है। गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ की जा रही है। उधर, पुलिस पिकेट पर ही वाहन ...