बलिया, अगस्त 27 -- नगरा, हिन्दुस्तान संवाद। पुलिस ने चोरी की आधा दर्जन बाइकों के साथ छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने सभी का चालान कर दिया। पांच दिन पहले इलाके के खनवर गांव में आयोजित दंगल प्रतियोगिता देखने आये एक युवक की बाइक चोरी हो गयी। केस दर्ज कर जांच कर रही स्थानीय पुलिस ने मंगलवार की रात पुराने दुर्गा मंदिर तिराहा से इलाके के सरया बगडौरा निवासी राजा राजभर, सोनू गुप्ता उर्फ भोला व रितेश तिवारी उर्फ रिशु, बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के टकरसन निवासी विवेक सिंह उर्फ प्रिंस, बजहां निवासी विश्वजीत उर्फ कलुआ तथा रघुनाथपुर बेला निवासी रोहित राजभर को पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से आधा दर्जन बाइकों को बरामद किया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि खनवर, सुखपुरा में बारात, बांसडीह रोड के छाता, बलिया रेलवे स्टेशन आदि जगह...