बस्ती, सितम्बर 17 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। छावनी थानाक्षेत्र में एक कबाड़ी की दुकान पर लोहे का सामान बेचते समय दो युवकों को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया। चोरी का आरोप लगाते हुए इन्हें स्थानीय पुलिस को सौंप दिया। यह घटना मंगलवार रात करीब आठ बजे की है। छावनी थानाक्षेत्र के पटखापुर चौराहे पर घिर्राऊ के कबाड़ी की दुकान है। यहां पर लोहे कि पाइप बेचने के लिए दो युवक आए थे। स्थानीय लोगों ने इन दोनों को पकड़ लिया। यह दोनो युवक बोरे में भरकर लोहे की पाइप बेचने पहुंचे थे। कबाड़ी को सामान चोरी होने का संदेह हुआ। इस पर उसने इन दोनों को स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस बुला लिया। पुलिस ने पाइप सहित दोनों हिरासत में ले लिया। मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज शशिशेखर सिंह ने बताया कि शंकरपुर और बाघानाला गांव निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस इन दोनों से पूछताछ कर ...