पटना, जनवरी 14 -- फुलवारीशरीफ पुलिस ने चोरी का मोबाइल खरीदने वाला दुकानदार समेत दो को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से चोरी के 12 मोबाइल बरामद हुए। जिसमें फुलवारी ब्लॉक गेट स्थित किताब दुकान से 10 मोबाइल मिले। फुलवारी डीएसपी सुशील कुमार ने बताया कि 11 जनवरी की रात खगौल लख के पास वाहन जांच के दौरान खलीलपुरा निवासी मोहम्मद साहेब को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से चोरी के दो मोबाइल मिले। पूछताछ के दौरान आरोपित ने बताया कि वह दोनों मोबाइल दानापुर स्टेशन परिसर से यात्रियों से चोरी की थी। उसने बताया कि चोरी के मोबाइल फुलवारी ब्लॉक गेट के सामने पटना पुस्तक केंद्र में बेचे जाते हैं। उसकी निशानदेही पर दुकान में छापेमारी कर उत्तरी संगत निवासी दुकानदार ऋषभ कुमार को गिरफ्तार किया गया। उसके पास चोरी के 10 मोबाइल बरामद हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...