लखीमपुरखीरी, सितम्बर 2 -- भीरा पुलिस ने लगातार हुई चोरी के मामले में पुलिस अधीक्षक की फटकार के बाद तेजी दिखाते हुए मामलों के खुलासे करना शुरू कर दिया है। चोरी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से चोरी किए गए चांदी के गहने बरामद कर।उन्हें जेल भेज दिया है। भीरा थानाध्यक्ष गोपाल नारायण सिंह ने बताया कुछ दिन पूर्व पिपरिया झाऊ में हुई चोरी के मामले में बिजुआ चौकी इंचार्ज बृजेश कुमार सिंह को सूचना मिली कि चोर माल बेचने की फिराक में हैं। सूचना पर एसओ ने तुरन्त चौकी इंचार्ज ब्रजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल अनुज कुमार यादव, कांस्टेबल अंकित कुमार और कांस्टेबल मोहित कुमार ले साथ पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ लिया। आरोपियों से चोरी किये गए दो जोड़ी पायल और दो जोड़ी...