समस्तीपुर, जनवरी 13 -- बिथान। बिथान पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए चोरी हुए ट्रैक्टर को बरामद कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त की पहचान अजीत कुमार सिंह उर्फ अजीत सिंह उर्फ बेचू सिंह के रूप में हुई है। वह पनसला गांव का निवासी है, जो बेलदौर थाना क्षेत्र अंतर्गत खगड़िया जिले में स्थित है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, बिथान निवासी निर्दोष यादव का ट्रैक्टर चोरी हो गया था। इस संबंध में बिथान थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। मामला दर्ज होते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी और चोरी की घटना में संलिप्त लोगों की तलाश तेज कर दी। थानाध्यक्ष प्रकाशचंद्र राजू के निर्देशन में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम ने गुप्त सूचना एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर बेलदौर थाना क्षेत्र में छापेमारी की, जहां से चोरी की गयी उक्त ट्रैक्टर को बरामद किया गय...