गिरडीह, जनवरी 25 -- बिरनी, प्रतिनिधि। प्रखण्ड के भरकट्टा अंतर्गत कल्याणपुर जंगल से चोरी हुए टाटा मैजिक मालवाहक एसडीपीओ धनन्जय राम एवं भरकट्टा ओपी प्रभारी के नेतृत्व में पचम्बा क्षेत्र के जगपतारी गांव से जब्त किया गया। चोरी में संलिप्त दो लोगों को मौके पर से गिरफ्तार किया गया। शनिवार को प्रेस कंफर्न्स में जानकारी देते हुए एसडीपीओ धनन्जय राम ने बताया कि 7 जनवरी को ओपी क्षेत्र अंतर्गत कल्याणपुर जंगल के पास से रात्रि लगभग 8 बजे दो अपराधी मालवाहक टाटा मैजिक चालक से मारपीट कर वाहन एवं मोबाइल लूटकर फरार हो गये थे। मामले को लेकर पीड़िता सह चालक बगोदर के घंघरी निवासी चंद्रशेखर महतो ने भरकट्टा ओपी में मामला दर्ज करवाया था। घटना के उद्भेदन हेतु एसपी डॉ. बिमल कुमार के निर्देश पर एसडीपीओ धनन्जय राम ने एसआइटी गठन किया। तकनीकी एवं मानवीय साक्ष्य के आधार ...