दरभंगा, अक्टूबर 11 -- बहेड़ी। थाना क्षेत्र के मठ्ठाराही गांव में गुरुवार रात को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एसी, इन्वर्टर, रेफ्रिजरेटर समेत कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए। मौके से पुलिस ने एक बाइक का इंजन और साइलेंसर भी जब्त किया। थानाध्यक्ष सूरज कुमार गुप्ता ने बताया कि सूचना मिली थी कि गांव का एक व्यक्ति चोरी के इलेक्ट्रॉनिक सामान की खरीद-बिक्री करता है। सूचना के सत्यापन के लिए छापेमारी की गयी। रामानंद यादव के पुत्र मुकेश कुमार यादव के घर से सामान बरामद हुआ। जांच के दौरान पता चला कि बरामद इंजन उसी की बाइक का है। इसकी चोरी का मामला उसने पहले ही बहेड़ा थाने में दर्ज करवायी थी। पुलिस ने उसे शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...