दुमका, अगस्त 27 -- सरैयाहाट, प्रतिनिधि। सरैयाहाट-चिचहारा गांव के सोमनाथ महतो को घर में चोरी होने का आरोप लगाना महंगा पड़ गया। आरोपियों ने घर में घुसकर जमकर मारपीट की। इस संबंध में पीड़िता ने थाना में दिए आवेदन में बताया कि बीते 16 अगस्त को खाना पीना खा कर सो रहे थे तभी देर रात्रि कुछ आवाज सुनाई पड़ा तो देखा कि परशुराम यादव, विष्णु यादव और सीदी कुमार घर के बक्सा से 21 हजार व कई तरह के कागजात सहित समर सेबुल को खोल कर भाग रहा था। सभी आरोपी चिचहरा गांव का रहने वाला है। पुनः 24 अगस्त को देर रात्रि नंदकिशोर यादव, भोला यादव, विष्णु यादव, परशुराम यादव, विकास यादव, विनय यादव, हाथ में लाठी डंडा तलवार लेकर पीड़ित व्यक्ति का घर जाकर पूर्व के विवाद को लेकर मेरे साथ गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर हम सभी को बेरहमी से मारपीट किया गया। मारपीट में उसकी ...