प्रयागराज, अगस्त 25 -- प्रयागराज। अतरसुइया थाना क्षेत्र में दो घरों में चोरी की वारदात हुई थी। चोरी करते समय एक आरोपी का मोबाइल छूट गया। मोबाइल की जांच के आधार पर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पुलिस ने आरोपी मोहम्मद सरफराज उर्फ भय्यू निवासी कसारी-मसारी के पास से सोने की अंगूठी, हार, चांदी की सुपारी, पायल व 23280 रुपये नकदी और एक स्कूटी बरामद की है। पुलिस गिरोह के अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस के अनुसार, मीरापुर निवासी अरुण कुमार मिश्रा के बंद मकान का 16 अगस्त को ताला तोड़कर चोरी की गई थी। वहीं 15 अगस्त को रोहित जायसवाल के घर से लाखों के गहने चोरी हो गई। चोरी करते समय एक आरोपी का मोबाइल रोहित जायसवाल के घर पर ही छूट गया था। पुलिस ने उस मोबाइल की जांच की, तो चोरों का पता चल गया। अतरसुइया पुलिस टीम ने चोर को...