भागलपुर, अगस्त 29 -- गोराडीह थाना क्षेत्र के विरनौध चौक पर चोरी करते रंगेहाथ एक आरोपी को लोगों ने पकड़ लिया। इसके बाद जमकर उसकी पिटाई कर दी। फिर पुलिस को बुलाकर उसे सौंप दिया गया। पकड़ा गया आरोपी नीरज कुमार घोराहा गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि आरोपी एक दुकान पर मछली खरीदने आया था। उसने पहले मछली खरीदी। इसके बाद मौका देखकर मछली दुकानदार के ही गल्ले से करीब साढ़े तीन सौ रुपये चुरा लिया। लेकिन दुकानदार ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद आसपास के लोग भी जुट गए और उसकी पिटाई कर दी। प्रभारी थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि मामले को लेकर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...