हल्द्वानी, सितम्बर 5 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। बारिश से क्षतिग्रस्त हल्द्वानी-चोरगलिया मार्ग शुक्रवार को पांचवें दिन भी बड़े वाहनों के लिए बंद रहा। हालांकि राहत की बात यह रही कि लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) ने गौलापार क्षेत्र स्थित सूखी नदी पुल की मरम्मत का कार्य तेज करते हुए सीसी ब्लॉक डाल दिए हैं। जिसके बाद पुल पर दोपहिया वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी गई। लालकुआं विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट, एसडीएम हल्द्वानी राहुल शाह और लोनिवि के ईई प्रत्यूष कुमार ने पुल का निरीक्षण कर मरम्मत कार्य की प्रगति देखी। बीते दिनों हुई मूसलाधार बारिश से पुल क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसके चलते हल्द्वानी और चोरगलिया के बीच संपर्क पूरी तरह कट गया। सबसे ज्यादा परेशानी खटीमा और सितारगंज जाने वाले यात्रियों को उठानी पड़ रही है। निरीक्षण के बाद ईई प्रत्यूष कुमार ने बता...