महाराजगंज, नवम्बर 7 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सिसवा बाजार स्थित चोखराज तुलस्यान इंटर कॉलेज में तीन दिवसीय प्रथम एवं द्वितीय सोपान स्काउट प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ। यह प्रशिक्षण शिविर 8 नवंबर तक आयोजित होगा। विद्यालय के प्रधानाचार्य निरंकार सिंह ने ध्वजारोहण कर स्काउट प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन करने के बाद कहा कि स्काउटिंग एक ऐसी संस्था है जो युवाओं में निस्वार्थ सेवा, अनुशासन, सहयोग और नेतृत्व के गुणों का विकास करती है। उन्होंने विद्यार्थियों से समाजहित के कार्यों में सदैव आगे रहने का आह्वान किया। शिविर के दौरान लीडर ट्रेनर स्काउट सुरेश तिवारी और प्रशिक्षक केशव तिवारी ने प्रतिभागियों को स्काउटिंग के मूल सिद्धांतों, प्राथमिक उपचार, झंडा शिष्टाचार, प्रार्थना विधि और विभिन्न शिविर कौशलों की जानकारी दी। शिविर के पहले दिन बच्चों में व...