शामली, जनवरी 23 -- थाना थानाभवन क्षेत्र के ग्राम भैसानी इस्लामपुर में चोकर बेचने के स्थान को लेकर हुए विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में तीन लोग घायल हो गए, जिनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। पीड़ित आबिद पुत्र युसुफ निवासी पट्टी माठू, ग्राम भैसानी इस्लामपुर ने थाने में दी तहरीर में बताया कि वह पिछले दो वर्षों से सड़क किनारे ट्रोला खड़ा कर चोकर बेचने का कार्य करता आ रहा है। आरोप है कि शुक्रवार सुबह उसी स्थान पर इमरान पुत्र अफसर ने अपना चोकर का ट्रोला खड़ा कर दिया। जब इसका विरोध किया गया तो इमरान ने अपने साथियों सनव्वर, मनव्वर, खुशी मोहम्मद, कैफ, जुम्मा तथा 5-6 अज्ञात युवकों के साथ मिलकर आबिद और उसके दो सगे भाइयों कासिम व युनुस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में तीनों भाई घायल हो गए, जबकि युनुस...