गुमला, नवम्बर 3 -- चैनपुर, प्रतिनिधि। तमाम तरह प्रशासनिक दावे और निर्देशों के बावजूद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चैनपुर की व्यवस्था में कोई सुधार नहीं दिख रहा है। कर्मियों की मनमानी और लापरवाही के कारण शाम चार बजे के बाद ओपीडी बंद हो जाता है। जिससे इलाज के लिए आने वाले मरीजों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है। सोमवार की अपराह्न सरना टोली निवासी माधुरी खाखा अपनी घायल बेटी को टिटनेस का इंजेक्शन लगवाने सीएचसी पहुंचीं,लेकिन वहां ओपीडी बंद मिला। मजबूरी में उन्होंने निजी क्लिनिक में महंगा इंजेक्शन लगवाया। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह रोज की स्थिति है। शाम होते ही डॉक्टर और कर्मी स्वास्थ्य केंद्र से गायब हो जाते हैं। प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी के अभाव में सीएचसी कर्मियों की मनमानी बढ़ गई है। झामुमो नेता सुशील दीपक मिंज ने स्वास्थ्य केंद्र की इस अव्...