गुमला, सितम्बर 6 -- चैनपुर प्रतिनिधि। चैनपुर प्रखंड के हर्राडीपा सोनाटोली गांव में गुरुवार की रात करीब 25 जंगली सुअरों के झुंड ने किसानों की मक्का और बादाम की फसल को तहस-नहस कर दिया।किसान प्रकाश तिर्की ने बताया कि उन्होंने बैंक से लोन लेकर 10 एकड़ में मक्का की खेती की थी। काफी मेहनत के बाद फसल पकने की स्थिति में थी, लेकिन जंगली सुअरों ने लगभग डेढ़ एकड़ खेत में लगी मक्का की फसल नष्ट कर दी। इससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान हुआ है और परिवार संकट में पड़ गया है। वहीं इसी गांव के किसान उनिल मिंज ने एक एकड़ से अधिक में बादाम की खेती की थी। जिसे जंगली सुअरों ने पूरी तरह से बर्बाद कर दिया।किसानों ने विभाग से उचित मुआवजे की मांग की है और कहा कि जंगली जानवरों को क्षेत्र से दूर करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। उनका कहना है कि वे कर्ज लेकर खेती करते हैं ...