गुमला, दिसम्बर 21 -- चैनपुर, प्रतिनिधि । चैनपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में आज सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बढ़ती ठंड को देखते हुए आयोजित इस कार्यक्रम में दो सौ से अधिक जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया। कड़ाके की ठंड में कंबल पाकर लाभुकों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली और उन्होंने आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त किया। कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रीता कुजूर उपस्थित रहीं, जिनके हाथों जरूरतमंदों को कंबल प्रदान किए गए। इस अवसर पर उप प्रमुख सह कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद खलखो, समाजसेवी कमल कुजुर, पीटर खलखो, राजेश मिंज, रघुनंदन प्रसाद, जीवन केशरी एवं अनिल साहू प्रमुख रूप से मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...