गुमला, दिसम्बर 21 -- गुमला। जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के केड़ेंग मोड़ के समीप बाइक अनियंत्रित होकर गिरने से केड़ेंग गांव निवासी नंद कुमार बड़ाईक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना शनिवार रात की है।स्थानीय लोगों की मदद से घायल को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र चैनपुर पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार नंद कुमार रात्रि में अपने बाइक से चैनपुर के लिए जा रहे थे और इसी दौरान मोड़ के समीप गिर गए। जिससे गंभीर रूप से घायल हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...