गुमला, जनवरी 21 -- चैनपुर प्रतिनिधि। चैनपुर अनुमंडल में बुधवार बाल विवाह मुक्त झारखंड अभियान और सामाजिक कुरीति निवारण योजना के तहत अनुमंडल स्तरीय प्रशिक्षण सहकार्यशाला आयोजित की गई। जिला प्रशासन और समाज कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में यह कार्यक्रम हुआ। बतौर मुख्य अतिथि अपर समाहर्ता एसके बड़ाईक ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यशाला का शुभारंभ किया। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी आरती कुमारी ने बाल विवाह, डायन प्रथा और अन्य सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन में प्रशासन और समुदाय के समन्वित प्रयासों की आवश्यकता पर जोर दिया। चैनपुर सीओ ने कहा कि समय पर सूचना साझा करना और प्रशासनिक समन्वय बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराइयों को रोकने में महत्वपूर्ण है। बीडीओ सह सीडीपीओ यादव बैठा ने आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं की भूमिका को बाल विवाह रोकथाम में अहम बताया। ...