गुमला, नवम्बर 4 -- चैनपुर, प्रतिनिधि। बीडीओ यादव बैठा ने मंगलवार को प्रखंड सभागार में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना और ई-केवाईसी सहित विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान बीडीओ ने कार्यों में धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई और संबंधित जेई, एई, जनसेवक व रोजगार सेवकों को कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी लंबित आवास कार्यों को निर्धारित समय सीमा में पूरा किया जाए और लाभार्थियों का ई-केवाईसी शीघ्र संपन्न कराया जाए। जिन पंचायतों में आवास निर्माण की रफ्तार धीमी है,वहां विशेष निगरानी रखने को कहा गया। मनरेगा लाभार्थियों के ई-केवाईसी अपडेट के लिए पंचायत स्तरीय टीमों को अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। बैठक में बीपीओ कांति कुमारी, संदीप तिवारी, सुमित खालको,संजय उरांव, रौशन लकड़ा, अनिता कुमारी, बानेश्वर भगत, मनोज साहू औ...