भभुआ, अक्टूबर 4 -- कई गांवों का संपर्क भंग, अंचलाधिकारी ने अफसरों संग लिया जायजा आंधी से झोपड़ी उड़ गए, पहाड़ी के तलहटी में बसे गांव के लोग परेशान (पेज चार) चैनपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के कई गांवों व बधार में बाढ़ का नजारा दिख रहा है। भारी बारिश के बीच पहाड़ी नदियां, नाला एवं नहर उफान पर हैं। हजारों एकड़ फसल डूब गई है। दर्जनभर झोपड़ी व मिट्टी की दीवार गिर गई। डीहभुजैना में दीवार गिरने से एक वृद्ध की मौत हो गई। सांप के डंसने से वृद्ध की जान चली गई। एक दर्जन से अधिक गांव को जोड़नेवाली सड़क पर पानी की धार बह रही है। गांव से आने-जाने में दिक्कत हो रही है। बारिश के बाद चैनपुर सीओ अनिल प्रसाद सिंह के नेतृत्व में प्रशासनिक अफसरों की टीम लगातार मॉनिटरिंग कर रही है। हाटा शहर से मेढ़-लक्ष्मणपुर जाने वाली सड़क, चकिया जाने वाली सड़क, महदाइच रोड से बखारी देवी जा...