भभुआ, अगस्त 27 -- जदयू, भाजपा, लोजपा, हम, रालोमो के शीर्ष और स्थानीय नेता लेंगे भाग विधानसभा चुनाव में बूथ पर जीत दर्ज करने का कार्यकर्ताओं को देंगे टिप्स (युवा पेज) चैनपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के अवखरा स्थित किसान कॉलेज परिसर में 29 अगस्त को चैनपुर विधानसभा क्षेत्र का एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन होगा, जिसमें जदयू, भाजपा, लोजपा, हम, रालोमो के शीर्ष और स्थानीय नेता भाग लेंगे। सम्मेलन में बूथ पर जीत दर्ज करने का कार्यकर्ताओं को टिप्स दिया जाएगा। इसकी तैयारी अंतिम चरण में चल रही है। इसकी जानकारी चैनपुर विधायक सह अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो. जमा खान ने दी और कहा कि यह सम्मेलन एनडीए कार्यकर्ताओं में ऊर्जा बढ़ाने का काम करेगा। मंत्री ने बताया कि सम्मेलन में लगभग 7000 कार्यकर्ता शिरकत करेंगे। सम्मेलन में मुख्य अतिथि मंत्री रत्नेश सदा, मंत्री जिवेश ...