गोपालगंज, सितम्बर 19 -- गंभीर रूप से झुलसी पत्नी का सदर अस्पताल में चल रहा इलाज खेत में काम करने के दौरान बारिश के बीच गिरी आकाशीय बिजली गोपालगंज, हमारे संवाददाता। नगर थाने के चैनपट्टी गांव में खेत में काम करने दौरान शुक्रवार की दोपहर वज्रपात से एक किसान मौत हो गई। जबकि पत्नी गंभीर रूप से झुलस गई। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक किसान चैनपट्टी गांव निवासी 60 वर्षीय मदन साह थे। उनकी पत्नी 56 वर्षीय सुशीला देवी का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार, दोनों पति-पत्नी खेत में काम कर रहे थे। इस दौरान मौसम अचानक खराब हुआ और तेज बारिश के साथ बिजली कड़कने लगी। जोरदार आवाज के साथ वज्रपात हुआ। जिसकी चपेट में दंपती आ गए। ग्रामीणों के पहुंचने तक मदन साह बुरी तरह झुलस चुके थे और उनके कपड़े जल चुके थे...