हजारीबाग, जनवरी 10 -- चौपारण, प्रतिनिधि। बरही विधायक मनोज कुमार यादव ने चैथी गांव में स्वास्थ्य उपकेंद्र का विधिवत शिलान्यास किया। कार्यक्रम में पहुँचने पर ग्रामीणों ने विधायक का ढोल-नगाड़ों और गर्मजोशी के साथ भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक मनोज यादव ने कहा कि चैथी में स्वास्थ्य उपकेंद्र के निर्माण से स्थानीय लोगों को घर के पास ही बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे उन्हें छोटे-मोटे इलाज के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा, क्षेत्र की जनता से किया गया विकास का हर वादा चरणबद्ध तरीके से पूरा कर रहा हूँ। ग्रामीणों द्वारा रखी गई अन्य मांगों पर विधायक ने आश्वासन दिया कि तालाबों का गहरीकरण, मंदिर से जुड़ी समस्याओं का समाधान और सड़क निर्माण उनकी प्राथमिकता में है। उन्होंने घोषणा की कि राज्य सरकार का स...