अल्मोड़ा, जनवरी 23 -- मां अगनेरी मंदिर में इस बार पांच दिवसीय चैत्राष्टमी (आठौं) मेला लगेगा। तैयारियों को लेकर शुक्रवार को पहली बैठक हुई। चैत्र पहली नवरात्रि को मेले का विधिवत शुभारंभ होगा। शुक्रवार को हुई बैठक में अलग-अलग थोकों से पहुंचे थोकदारों ने राम सिंह बिष्ट को मेला समिति का अध्यक्ष चुना। तय हुआ की 3 फरवरी को होने वाली अगली बैठक में नई कार्यकारिणी का गठन करने के साथ मेले की जिम्मेदारियां भी सौंपी जाएगी। बताया कि चैत्र पहली नवरात्रि को मेले का शुभारंभ होगा। पहली नवरात्रि को मां का डोला विधिपूर्वक मंदिर समिति की ओर से नवाण थोक को सौंपा जाएगा। मुख्य मेला चैत्र माह की अष्टमी के दिन डोला नवार्ण थोक से मंदिर परिसर लाया जाएगा। मेले में खेलकूद प्रतियोगिताएं, विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम व मंदिर में कीर्तन- भजन,दुर्गा सरस्वती पाठ, नौबत बाजा...