धनबाद, नवम्बर 11 -- कतरास, प्रतिनिधि। चैतुडीह कोलियरी स्थित बंद नौ नंबर भूमिगत खदान की भराई के बाद सोमवार को पेलोडर मशीन लगाकर पुराने हॉलेज घर को ध्वस्त कर समतलीकरण किया गया। परियोजना पदाधिकारी इलियास अंसारी ने स्थल निरीक्षण कर पूरी तरह समतलीकरण का निर्देश दिया। इस क्षेत्र को पहले से असुरक्षित घोषित किया जा चुका है। करीब 20 परिवारों को गुहीबांध बस पड़ाव के पास जमीन मुहैया कराकर भेज दिया गया है, लेकिन चार परिवार अभी भी आते-जाते हैं। अधिकारियों ने कहा कि तीन से चार दिनों में सभी को हटा दिया जाएगा। वहीं प्रभावित लोगों ने सामान ढोने के लिए गाड़ी उपलब्ध कराने की मांग की है। विदित हो कि यहां शनिवार को लकड़का आठ नंबर चानक के पास से आग व धुआं का गुबार निकला था। इसके बाद बीसीसीएल प्रबंधन हरकत में आया और यहां भराई कार्य हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...