गुमला, जनवरी 13 -- गुमला। श्रीचैती दुर्गा पूजा समिति द्वारा देवी मंदिर गुमला में मंगलवार को समिति के अध्यक्ष स्व. सुरेश मंत्री के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया। समिति के सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके योगदान को याद किया।शोक सभा में उपस्थित सदस्यों ने स्व. सुरेश मंत्री के समाज और समिति के प्रति समर्पण को स्मरण करते हुए उनके निधन को अपूरणीय क्षति बताया। कार्यक्रम में समिति के पूर्व अध्यक्ष संजीव उर्वशी, सचिव सरजू प्रसाद साहू, निर्मल गोयल, शंभू नारायण चौरसिया, विशाल कुमार, दीपू खंडेलवाल, प्रेम सागर जायसवाल, विजय सोनी, सुदेश सौरव, द्वारिका मिश्रा, सुमन, संजय कुमार, राजीव कुमार, महेश कुमार गुप्ता, जयंत मुखर्जी, राजेश गुप्ता, रितेश कुमार, किशोर फोगला सहित अन्य सदस्य मुख्य रूप से उपस्थित...