नई दिल्ली, अक्टूबर 10 -- छेड़छाड़ मामले में आरोपी चैतन्यानंद सरस्वती ने दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट से एक गुहार लगाई है। आरोपी चैतन्यानंद ने दिल्ली पुलिस की ओर से जब्त किए गए सामानों की सूची उपलब्ध कराने की मांग की है। अदालत ने चैतन्यानंद सरस्वती की याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया है। इस बीच दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अतुल अहलावत ने चैतन्यानंद सरस्वती की जमानत याचिका पर सुनवाई से खुद को अलग कर लिया। मामले की सुनवाई के लिए गुरुवार की तारीख दी गई थी। कार्यवाही शुरू होने के कुछ देर बाद जज ने केस से खुद को अलग करने का फैसला किया। चैतन्यानंद दिल्ली के वसंत कुंज स्थित एक प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान में निदेशक पद पर काम कर रहे थे। खबर अपडेट हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...