नई दिल्ली, अक्टूबर 10 -- छेड़छाड़ मामले में आरोपी चैतन्यानंद सरस्वती ने दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट से एक गुहार लगाई है। आरोपी चैतन्यानंद ने दिल्ली पुलिस की ओर से जब्त किए गए सामानों की सूची उपलब्ध कराने की मांग की है। अदालत ने चैतन्यानंद सरस्वती की याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश दीप्ति देवेश की अदालत ने मामले की फाइल के अध्ययन का हवाला देते हुए सुनवाई को सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया। इससे पहले अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अतुल अहलावत की अदालत ने आरोपी की जमानत याचिका पर सुनवाई से खुद को अलग कर लिया था। इसके बाद मामले को किसी अन्य अदालत को सौंपने के लिए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के समक्ष भेज दिया गया था। शुक्रवार को पटियाला हाउस जिला अदालत के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने यह याचिका अतिरिक्त सत्र न्याय...