नई दिल्ली, अक्टूबर 3 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। छात्राओं के यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार चैतन्यानंद को पटियाला हाउस अदालत ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। दिल्ली पुलिस ने आरोपी की पांच दिन की रिमांड पूरी होने पर उसे पटियाला हाउस स्थित न्यायिक मजिस्ट्रेट अनिमेष कुमार की अदालत में पेश किया। पुलिस ने अदालत से चैतन्यानंद को न्यायिक हिरासत में भेजने की मांग की। इस दौरान आरोपी के वकील ने जब्ती ज्ञापन और केस डायरी की आपूर्ति के लिए एक आवेदन दायर किया, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया। अदालत ने साधु का वेश धारण करने, दवाइयां और संन्यासी भोजन उपलब्ध कराने की मांग वाली अन्य याचिकाओं पर भी पुलिस से जवाब मांगा है। 62 वर्षीय चैतन्यानंद को 28 सितंबर को आगरा से गिरफ्तार किया गया था। इससे पहले पुलिस ने आरोपी के विभिन्न खातों में जमा 8 करोड़...