दिल्ली, सितम्बर 25 -- खुद को भगवान बताने वाले धर्म गुरु स्वामी चैतन्यांनद सरस्वती को लेकर शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट-रिसर्च ने एक बयान जारी किया है। संस्थान ने चार पन्नों का एक प्रेस नोट जारी किया है जिसमें उन्होंने स्वामी चैतन्यांनद के खिलाफ लिए गए ऐक्शन की जानकारी है। स्वामी चैतन्यांनद के खिलाफ 17 लड़कियों के साथ उत्पीड़न और दुर्व्यवहार के आरोप हैं। SRISIIM ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि जब उन्हें स्वामी चैतन्यांनद उर्फ पार्थसारथी से जुड़े कथित उत्पीड़न, मनमाने व्यवहार और वित्तीय गड़बड़ियों के बारे में पता चला, तो उन्होंने अपने छात्रों की सुरक्षा के लिए तुरंत और निर्णायक कार्रवाई की। बयान के अनुसार, श्रृंगेरी शारदा पीठम, जो एक शासी परिषद के माध्यम से संस्थान का संचालन करता है, ने पहले स्वतंत्र विशेषज्ञों की ओर से SRISIIM क...