रामगढ़, जनवरी 14 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। रामगढ़ चैंबर भवन के सभागार में बुधवार को मकर संक्रांति के पावन अवसर पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामगढ़ चैंबर सेवा ट्रस्ट की ओर से लेप्रोसी कॉलोनी के सभी सदस्यों के बीच गर्म वस्त्र, दही, चूड़ा, तिलकुट और फल आदि का वितरण किया गया। इस अवसर पर आयोजन स्थल पर उत्सव का माहौल देखने को मिला। चैंबर सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद सिंह उर्फ वकील सिंह ने बताया कि पिछले लगभग 15 वर्षों से रामगढ़ चैंबर सेवा ट्रस्ट मकर संक्रांति के अवसर पर लेप्रोसी कॉलोनी के सदस्यों के साथ दही-चूड़ा, तिलकुट, गर्म वस्त्र और फल का वितरण कर त्योहार मनाता आ रहा है। यह परंपरा समाज में आपसी प्रेम, सौहार्द और भाईचारे का संदेश देती है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चैंबर अध्यक्ष मनजीत साहनी ने कहा कि मकर संक्रांति का मुख्य...