जमुई, अगस्त 29 -- जमुई। कार्यालय संवाददाता गुरुवार को जमुई सदर अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी सौरभ कुमार की अध्यक्षता में जमुई चेंबर ऑफ कॉमर्स, जमुई की एक अति आवश्यक बैठक बुलाई गई। इस बैठक में जमुई चेंबर ऑफ कॉमर्स, जमुई के मुख्य चुनाव पदाधिकारी श्रीकांत केसरी, सहायक चुनाव पदाधिकारी पंकज कुमार सिंह, सहायक चुनाव पदाधिकारी पलकधारी प्रसाद बरनवाल, सदस्यता प्रभारी सतीश वर्मा, चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष नीतीश कुमार, उपाध्यक्ष अनिल प्रसाद बरनवाल, सचिव शंकर साह, सह सचिव नितेश कुमार केसरी, कोषाध्यक्ष चंद्रकांत भगत के अलावे जमुई के वरिष्ठ व्यवसायी उपस्थित हुए। बैठक में कई दिनों से चल रहे चैम्बर के विवाद को माननीय अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा आपसी सामंजस बनाते हुए दूर कर दिया गया। सत्र 2025 से 2027 तक के लिए चुनाव कराने का दायित्व...