प्रयागराज, जून 11 -- प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। कलक्ट्रेट और कचहरी के सामने बुधवार सुबह रोड किनारे अधिवक्ताओं का चैंबर तोड़ने के दौरान ईंट-पत्थर चले। हालांकि इसमें कोई घायल नहीं है, लेकिन कई वाहनों के शीशे टूटे। नगर निगम के कटरा स्थित जोनल कार्यालय पर भी तोड़फोड़ की गई। सभी चिह्नित चैंबर तोड़ने के बाद जब सड़क से मलबा हटाने के लिए ट्रक लाए गए, तभी ईंट-पत्थर चलने लगा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक व्यक्ति ने हाथ में डंडा लेकर रोबोट पर मारा। कुछ लोगों ने नगर निगम के ट्रकों पर ईंट का टुकड़ा फेंकना शुरू कर दिया। इस तरह का हमला होता देख मलबा हटाने काम रोक ट्रकों के साथ प्रशासन और नगर निगम के अधिकारी लौट पड़े। मार्ग पर मलबा होने के कारण वाहनों के आवागमन में व्यवधान होने लगा। कुछ लोगों ने मलबा सड़क के दोनों ओर रख दिया तो वाहनों का आवागमन पूरी ...