नई दिल्ली, अक्टूबर 8 -- रोहित शर्मा ने मंगलवार को एक ऐसा बयान दिया है, जिससे टीम इंडिया के मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर नाराज हो सकते हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम इंडिया ने गौतम गंभीर की कोचिंग और रोहित शर्मा की कप्तानी में जीती, लेकिन रोहित ने कहा कि पूर्व कोच राहूल द्रविड़ के कार्यकाल में शुरू की गई प्रक्रियाओं का पालन करने की वजह से भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी जीतने में मदद मिली। रोहित और राहुल के कार्यकाल में भारत ने 2023 वनडे विश्व कप फाइनल में मिली हार से उबरते हुए 2024 टी20 विश्व कप जीता। इसके बाद भारतीय टीम ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी जीती। रोहित ने सीएट क्रिकेट रेटिंग अवॉर्ड्स सेरेमनी के दौरान कहा, ''मुझे वह टीम पसंद है और उसके साथ खेलना भी। हम सभी इस सफर में कई साल से थे। यह एक या दो साल का काम नहीं था। बहुत सालों से काम चल रहा था। ...